ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, भारत दौरे के लिए इस भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज की लेंगे मदद
मेलबर्न, 17 जनवरी | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए अपने स्पिन गेंदबाजों को प्रशिक्षित करने के लिए इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर के साथ करार किया है। पनेसर अभी सिडनी में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। क्लब क्रिकेट का सत्र समाप्त होने के बाद वह ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे और भारत दौरे के लिए चुने गए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को प्रशिक्षित करेंगे। पढ़ें: OMG: टीम इंडिया के लिए दूसरे वनडे से पहले आई बुरी खबर
34 साल के पनेसर भारत में खासे सफल रहे हैं। 2012-2013 में भारत के साथ हुए टेस्ट सीरीज में 17 विकेट लेकर पनेसर ने इंग्लैंड की जीत तय की थी। पनेसर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ खेला था।
पनेसर की नियुक्ति में सीए के हाई परफॉरमेंस मैनेजर पैट हावर्ड की अहम भूमिका मानी जा रही है। हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय उपमहाद्वीप में बुरी हार मिली है। बीते साल उसे भारत ने 4-0 से और फिर हाल ही में श्रीलंका ने 3-0 से हराया था। पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को बताया विराट कोहली से बेहतर