अश्विन ने किया कमाल, कपिल देव की बराबरी कर टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया इतिहास

Updated: Mon, Oct 10 2016 20:43 IST

10 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। ऐसा करते ही अश्विन भारत के तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बाद 6 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

झटका: गौतम गंभीर हुए चोटिल, टेस्ट करियर दांव पर

अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 9 दफा ऐसा कारनामा कर दिखाया है। अश्विन के इस कारनामें को पूरा करते ही महान दिग्गज कपिल देव  और चंद्रशेखर जैसे महान गेंदाबजों की बराबरी कर ली है।

मैदान पर भिड़े जोस बटलर और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने की लड़ाई, अंपायर पर भी निकाला गु्स्सा: VIDEO

वैसे भारत के तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 19 बार इस अद्भभूत कारनामें को अंजाम दिया है। इसके बाद भारत के हरभजन सिंह ने 13 दफा अपने टेस्ट करियर में एक टेस्ट मैच में 6 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

अश्विन ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए 27. 2 ओवर में 81 रन देकर 6 विकेट लिए। अब तक टेस्ट करियर में अश्विन ने 39 मैच में कुल 211 विकेट चटका लिए हैं।

UNBREAKABLE: गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है, ऐसा कारनामा सिर्फ गंभीर के नाम दर्ज है

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें