झटका: गौतम गंभीर हुए चोटिल, टेस्ट करियर दांव पर ()
10 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान कोहली ने शानदार 211 रन की पारी खेली और साथ ही रहाणे ने भी कमाल करत हुए 188 रन बनाए। OMG: रोहित शर्मा ने किया ऐसा कमाल जो अबतक कोई भारतीय नहीं कर पाया है..
हालांकि रहाणे अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरा शतक से सिर्फ 12 रन से चुक गए लेकिन अपनी पारी से रहाणे ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। अब जब भारत की दूसरी पारी आ गई है तो भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस ताक में हैं कि एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज खासकर गंभीर अपने खेल से कमाल करे दें।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
लेकिन आज तीसरे दिन जब भारत की टीम दूसरी पारी खेलने मैदान पर पहुंची तो गंभीर के कंधे में खिचाव आ गया जिसके कारण उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।