IND vs WI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड
28 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना 38वां वनडे शतक पूरा किया। कोहली ने 119 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 107 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया भले ही ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन कोहली ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में यह उनका लगातार तीसरा शतक है। इसस पहले कोहली ने गुवाहटी में 140 रन और विशाखापटनम में नाबाद 157 रन की पारी खेली थी।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
कोहली वनडे क्रिकेट में दो बार एक वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले इस साल ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में 3 शतक लगाए थे।
इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली औऱ साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे एबी डी विलियर्स ने ही यह कारनामा किया है। गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप और डी विलियर्स ने भारत के खिलाफ 2015 में खेली गई वनडे सीरीज में यह कारनामा किया था।