स्मृति मंधाना ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी

Updated: Thu, Nov 07 2019 09:47 IST
Twitter

7 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एंटीगुआ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 194 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। इसके साथ ही स्मृति ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। 

 

स्मृति महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। मंधाना ने 2018 से लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 9वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।

मंधाना ने क्रमश: 67, 52,86,53*,73*,105,90*, 63, 74 रन की पारी खेली हैं।

इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स की बराबरी की, जिन्होंने 2015 से 2017 तक वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 9 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें