भारत - वेस्टइंडीज वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, सभी नाम एक से बढ़कर एक !

Updated: Thu, Aug 08 2019 12:59 IST
twitter

8 अगस्त, 2019। 8 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम में कई बड़े-बड़े नाम है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।

ऐसे में आइये आज जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलें में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

1) विराट कोहली- मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच में हुए सभी मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाए है। कोहली ने अभी तक के अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 मैचों में कुल 7 शतक लगाएं है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 157 रनों का है।

2) क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 38 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 4 शतक लगाएं है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 140 रनों का रहा।

3) सचिन तेंदुलकर- तीसरे स्थान पर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में कुल 4 शतक जड़े है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 141 रनों का रहा है।

4) ग्राहम ग्रीनिज - वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम ग्रीनिज ने अपने करियर में भारत के खिलाफ कुल 24 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 3 शतक जमाएं हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों का है।

5) विवियन रिचर्ड्स- इस लिस्ट में आखिरी में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ अपने करियर में कुल 31 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाएं हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 149 रनों का है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें