IND vs NZ: किसके बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट

Updated: Thu, Nov 11 2021 13:19 IST
IND vs NZ (Image Source: Google)

India Vs New Zealand: भारतीय टीम के लिए टी20 विश्‍व कप 2021 का सफर खत्‍म हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का अगल मिशन न्‍यूजीलैंड है। भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहला T20 मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा।

T20 सीरीज से पहले अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 18 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं भारत ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एक मुकाबला बिना नतीजा निकले खत्म हुआ था।

वहीं दोनों देशों के बीच हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ही तूती बोली है। नंबर 1 पर ईश सोढ़ी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं वहीं उनके जोड़ीदार मिशेल सेंटनर ने 12 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं। नंबर 2 पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है जिन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

बल्लेबाजी की बात करें तो कोलिन मुनरो नंबर 1 पर काबिज हैं जिनके खाते में  12 मैचों में 426 रन हैं। वहीं नंबर 2 पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम आता है जिन्होंने भारत के खिलाफ 12 टी-20 मैचों में 358 रन बनाए हैं। नंबर 3 पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 14 मैचों में 352 रन हैं। वहीं नंबर 4 पर विराट कोहली हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टी मैचों में 311 रन बनाए हैं।

भारत बनाम न्‍यूजीलैंड टी20 सीरीज-

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

1st T20 Match : 17 नवंबर जयपुर
2nd T20 Match: 19 नवंबर  रांची
3rd T20 Match: 21 नवंबर कोलकाता

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें