टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने रोहित और कोहली, दोनों ने बनाया रिकॉर्ड !

Updated: Thu, Dec 12 2019 15:22 IST
twitter

12 दिसंबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहकर साल का समापन किया। रोहित और विराट ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में क्रमश: 71 और 70 रनों की शानदार पारी खेली।

उनके इस शानदार पारी की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया और विंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

इस मैच में उतरने से पहले रोहित के 2562 रन थे और 71 रनों की पारी खेलने के बाद अब उनके 2633 रन हो गए हैं। वहीं, विराट के इस मैच से पहले 2563 रन थे और 70 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद अब उनके भी 2633 रन हो गए हैं।

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट अब शीर्ष पर हैं जबकि रोहित दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि दोनों बल्लेबाजों के 2633 रन हैं।

विराट ने 75 मैचों की 70 पारियों में 2633 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने 104 मैचों की 96 पारियों में 2633 रन बनाए हैं। विराट अब तक 24 अर्धशतक लगा चुके हैं जबकि 19 अर्धशतक और चार शतक जड़ चुके हैं।

विराट और रोहित के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2436 रन) तीसरे, पाकिस्तान के शोएब मलिक (2263 रन) चौथे और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन) पांचवें नंबर पर हैं। भारतीय टीम अब रविवार से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें