पहले वनडे में भारत को मिली हारी, कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ निराशाजनक रिकॉर्ड !
5 फरवरी। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (नाबाद 109) के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए टेलर ने 84 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के लगाए।
उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 78, कप्तान टॉम लॉथम ने 69 और मार्टिन पुप्टिल ने 32 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो और शार्दूल ठाकुर तथा मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
कुलदीप यादव भारत के तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन खर्च कराने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं। कुलदीप यादव ने आज के मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और 84 रन देकर 2 विकेट चटकाए।