IND vs AUS: विराट कोहली ने मेलबर्न में तोड़ा राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 27 2018 09:16 IST
Twitter

27 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न मे खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भले ही शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। 

कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह विदेशी धरती पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 2018 में विदेशी धरती पर खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 1138 रन बना लिए हैं। 

उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने 2002 में विदेशी धरती पर हुए मैचों में 1137 टेस्ट रन बनाए थे। 

विदेशी धरती पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ औऱ दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स हैं। स्मिथ ने 2008 में 1212 रन और विव रिचर्ड्स ने 1976 में 1154 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें