वो 5 मौके जब टीमों ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

Updated: Fri, Jun 21 2019 17:55 IST

क्रिकेट के मैदान पर जब टीम एकजुट होकर खेलती है तो कुछ ना कुछ बड़ा कारनामा जरूर होता है। कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनते है जो अविश्वसनीय होते है और इन्हीं में से एक है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड। आइए जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब टीमों ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े। 

1. इंग्लैंड की टीम के नाम एक वनडे मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 18 जून 2019 को मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 25 छक्के मारे थे। 

2. इंग्लैंड इस लिस्ट में दूसरें नंबर पर इंग्लैंड की टीम ही शामिल है। इंग्लैंड ने  27 फरवरी साल 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्जीस के मैदान पर खेले गए मुकाबले की पहली पारी में कुल 24 छक्के लगाए थे। 

3. 20 फरवरी 2019 को वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन स्टेडियम मे खेले गए वनडे मैच की पहली पारी में कुल 23 छक्के लगाए थे।

 

4. 1 जनवरी 2014 को क्वीनस्टंन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में कुल 22 छक्के लगाए थे। ।

5. वेस्टइंडीज की टीम ने 27 फरवरी 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ सैंट जॉर्जीस मैदान पर खेले गए वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरीं पारी में कुल 22 छक्के लगाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें