कुलदीप यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बने
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में मेजबान भारत को 6 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत के 336 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाकर आसानी से मुकाबला जीत लिया।
भारत की तरफ जिस गेंदबाज की सबसे ज्यादा धुनाई हुई, वो थे चाइनमैन कुलदीप यादव। जिन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में बिना कोई विकेट हासिल किए 84 रन लुटा दिए। इस दौरान उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
कुलदीप की गेंदबाजी पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 8 छक्के जड़े। यह एक वनडे मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज आर विनय कुमार की गेंदबाजी पर साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में हुए वनडे में 7 छक्के पड़े थे।
बता दें कि पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप के खिलाफ जमकर रन बटोरे थे। 9 ओवरों में कुलदीप ने बिना कोई विकेट लिए 68 रन लुटाए थे।
भारत और इंग्लैंड के तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार (28 मार्च) को पुणे के मैदान पर ही खेला जाएगा। देखना होगा अब इस मुकाबले में कुलदीप को मौका मिलता है या नहीं।