माइकल वॉन ने कहा, IPL 2021 के ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को खरीदना चाहेंगी ज्यादातर टीमें

Updated: Thu, Dec 03 2020 12:36 IST
Glenn Maxwell vs India (Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) के अनुसार ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 ( IPL 2021 Auction) के ऑक्शन में कई टीमो की नजरें होंगी। मैक्सवेल आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और पूरे सीजन में एक भी छक्का मार पाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 

मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83.50 की औसत औऱ 194.18 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके औऱ 11 छक्के जड़े, जो कि इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। वॉन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल को एक उपयुक्त स्लॉट दिया जहां आकर पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर धावा बोलते हैं। 

वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ मुझे नहीं लगता दुनिया में कोई ऐसी वाइट-बॉल टीम होगी जो मैक्सवेल को नहीं चाहेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि अगले आईपीएल ऑक्शन में मैक्सवेल पर सबकी नजरें रहेंगी। देखें ऑस्ट्रेलिया ने क्या किया उन्हें सहीं जगह दी,नंबर 7 पर। 

वॉन ने आगे कहा, “ मेरे हिसाब से मैक्सवेल शानदार फील्डर हैं और आउटफील्ड मे आपके लिए 5 से 10 रन बचाते हैं। ज्यादातर बल्लेबाज शून्य से शुरू करते हैं लेकिन मैक्सवेल 10 से शुरू करते हैं क्योंक वह फील्ड में शानदार प्रदर्शन करते हैं।”

बता दें कि आईपीएल 2020 में मैक्सवेल 11 पारियों में 15.42 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना पाए थे। जिसके बाद ये कयास तेज हो गए कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अगरे ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर देगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें