BREAKING: इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली बनेगें धोनी और गांगुली से भी महान कप्तान

Updated: Sun, Oct 09 2016 00:43 IST

9 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने कमाल का खेल दिखाकर शतक जमाकर मैदान पर डटे हुए हैं। एक तरफ जहां कप्तान के तौर पर कोहली ने 6 शतक जमाए  लिए हैं तो वहीं आने वाले समय में कप्तान के तौर कोहली गावस्कर समेत सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज कुछ ही दूरी पर है।

BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर भारत के लिए सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड सुनिल गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने कप्तान  के तौर पर 11 शतक जमाए हैं तो वहीं अजहर के नाम 9 शतक कप्तान के तौर पर दर्ज है। 

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

भारत के गॉड यानि सचिन के नाम कप्तान के तौर पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक दर्ज है। कोहली इन दोनों महान खिलाड़ियों के शतक को तोड़ने के करीब पहुंच  गए हैं।

कोहली ये सभी रिकॉर्ड को इसी साल अपने नाम कर सकते हैं। क्योंकि भारत की टीम को इस साल 13 टेस्ट मैच अपने होम पर खेलने हैं। यदि कोहली इसी तरह रन बनाते रहे तो आने वाले समय में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनानें का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगें।

OMG: कप्तान के तौर पर कोहली ने रचा हैरत भरा कारनामा, धोनी और गांगुली भी नहीं कर पाए हैं ऐसा

गौरतलब है कि अजहर ने भारत के कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक जमाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें