2020 से टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, आखिरी नाम चौंकाने वाला

Updated: Thu, Aug 07 2025 16:28 IST
Image Source: AFP

Most Test Runs For India Since 2020: पिछले कई सालों में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम तीन में से दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। आइए जानते हैं 2020 से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में। 

ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस दौरान 64 टेस्ट पारी खेली, जिसमें 44.55 की औसत से 2673 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह भारत के टॉप स्कोरर है। 

शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस दौरान सबसे ज्यादा 69 टेस्ट पारी खेली। जिसमे उन्होंने 41.36 की औसत से 2647 रन बनाए और उन्होंने सबसे ज्यादा 9 शतक जड़े। 

यशस्वी जायसवाल

2023  में डेब्यू करने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जायसवाल ने 46 पारियों में 50.29 की औसत से 2209 रन बनाए, जिसमें 6 शानदार शतक जड़े। 

रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान 63 पारियों में 36 की औसत से 2160 रन बनाए। जिसमें रोहित के बल्ले से 6 शतक है। 

रविंद्र जडेजा

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 69 पारियों में 30.73 की औसत से 2028 रन बनाए। इस दौरान जडेजा ने 4 शतक भी जड़े। 

गौरतलब है कि इन 5 खिलाड़ियों में रोहित के अलावा सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा थे और सभी ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। 

Also Read: LIVE Cricket Score

नोट: यह आंकड़े 6 अगस्त 2025 तक के हैं
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें