Shikhar Dhawan के नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली भी हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Fri, Apr 05 2024 12:03 IST
Shikhar Dhawan

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच बीते गुरुवार (4 अप्रैल) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें मेजमान टीम पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की। ये मैच भले ही पंजाब किंग्स ने जीता, लेकिन इसी बीच PBKS के कैप्टन शिखर धवन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और बोल्ड होकर आउट हुए। आपको बता दें कि शिखर धवन के नाम बोल्ड होने से जुड़ा एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।

शिखर धवन IPL में हुए हैं सबसे ज्यादा बार बोल्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिखर धवन ने 2 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और इनिंग की दूसरी गेंद पर उमेश यादव की पहली बॉल पर बोल्ड होकर आउट हो गए। ये जान लीजिए कि शिखर धवन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होकर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। वो आईपीएल में अब तक 40 बार बोल्ड होकर आउट हुए हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं।

विराट भी हैं शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट हिस्सा

जी हां, रन मशीन विराट कोहली भी शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं। विराट आईपीएल में 38 बार बोल्ड होकर आउट हुए हैं। वहीं शेन वॉटसन 35 बार आईपीएल में इस तरह अपने विकेट खो चुके हैं। मनीष पांडे ने 30 बार बोल्ड होकर अपना विकेट आईपीएल में खोया है। वहीं 6 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले अंबाती रायडू भी 29 बार बोल्ड होकर आईपीएल में आउट हुए हैं।

पंजाब किंग्स ने जीता सीजन का दूसरा मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने रोमांचक मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली। गिल की इनिंग के दम पर मेजबान टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 61 रन बनाए। वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी। इन दोनों ही खिलाड़ियों के दम पर पंजाब किंग्स ने एक गेंद रहते पहले 200 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की। इसी के साथ पंजाब किंग्स ने सीजन की दूसरी जीत हासिल की है और अब वो पॉइंट्स टेबल पर 5वें पायदान पर आ चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें