भारत- न्यूज़ीलैंड टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 1 नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Updated: Sun, Jan 27 2019 12:55 IST
भारत- न्यूज़ीलैंड टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 1 नंबर पर चौंकाने वाल (Twitter)

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 6 फरवरी से वेलिंगटन के मैदान पर 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा हैं।

ऐसे में आइये आज जानते है दोनों टीमों के बीच हुए आज तक सभी टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप5 गेंदबाजों के नाम।

ईश सोढ़ी-  भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए आजतक सभी टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के नाम हैं। सोढ़ी ने भारत के खिलाफ 4 मैचों की 4 पारियों में 6.50 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट चटकाएं हैं। भारत के खिलाफ इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट रहा।

ट्रेंट बोल्ट- न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 9.60 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट चटकाएं हैं। इस दैरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा हैं।

डेनियल विटोरी -  न्यूज़ीलैंड के  पूर्व कप्तान व बेहतरीन ऑलराउंडर डेनियल विटोरी ने भारत के 4 मैचों की 4 पारियों में 6.00 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट हासिल किए हैं। भारत के खिलाफ विटोरी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा हैं।

मिशेल सैंटनर- न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 5 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान इनकी इकॉनमी 6.28 तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं।

इरफान पठान- भारत के बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर इरफान पठान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की 4 पारियों में 9.69 की इकॉनमी से कुल 5 विकेट चटकाएं हैं। इस दैरान इरफान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट रहा हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें