उमेश यादव ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ढाया कहर, बना दिए धमाकेदार रिकॉर्ड्
14 मई, इंदौर (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 88 रनों पर ही ढेर कर दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिस गेल और लोकेश राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी यह टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पांच ओवर पहले ही पवेलियन लौट गई।
अपने दूसरे घर में खेल रही पंजाब के लिए एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। राहुल ने 21 रनों की पारी खेली। गेल ने 18 रनों का योगदान दिया।
बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोइन अली, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कोलिन डी ग्रांडहोम को एक-एक सफलता मिली। तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
उमेश यादव ने आईपीएल में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उमेश यादव ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अबतक कुल 26 विकेट चटकाए हैं।