गंभीर ने धोनी को लेकर कहा, उनके कारण वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में शतक नहीं बना पाया !

Updated: Mon, Nov 18 2019 10:13 IST
twitter

18 नवंबर। गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने धोनी को लेकर कहा है कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक से चूकने के पीछे धोनी का हाथ रहा।

गंभीर ने कहा कि जब वो 97 रन पर थे तो धोनी ने उनको सलाह दी थी और कहा था कि सिर्फ 3 रन बचे है, तुम ये तीन रन पूरा करके अपना शतक बना लो। गंभीर ने कहा कि धोनी के इस सलाह के कारण उनकी एकाग्रता भंग हो गई जिसके कारण वो शतक बनानें से चूक गए थे।

गंभीर की कहना है कि धौनी की उस सलाह की वजह से मेरा ध्यान भंग हो गया और मैंने अपना विकेट गंवा दिया। वहीं गंभीर के आउट होने के बाद धौनी लगातार बल्लेबाजी करते रहे और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें