18 नवंबर। गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने धोनी को लेकर कहा है कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक से चूकने के पीछे धोनी का हाथ रहा।
Advertisement
गंभीर ने कहा कि जब वो 97 रन पर थे तो धोनी ने उनको सलाह दी थी और कहा था कि सिर्फ 3 रन बचे है, तुम ये तीन रन पूरा करके अपना शतक बना लो। गंभीर ने कहा कि धोनी के इस सलाह के कारण उनकी एकाग्रता भंग हो गई जिसके कारण वो शतक बनानें से चूक गए थे।
Advertisement
गंभीर की कहना है कि धौनी की उस सलाह की वजह से मेरा ध्यान भंग हो गया और मैंने अपना विकेट गंवा दिया। वहीं गंभीर के आउट होने के बाद धौनी लगातार बल्लेबाजी करते रहे और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।