ICC ने फैंस से पूछा, दशक का बेस्ट कप्तान कौन? मिला ये जवाब

Updated: Thu, Dec 26 2019 10:05 IST
Google Search

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट फैंस को इस दशक का बेस्ट कप्तान चुनने को कहा और फैंस ने महेंद्र सिंह को धोनी को इस दशक का बेस्ट कप्तान चुना।

धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

आईसीसी ने लिखा, "हमको बताएं कि इस दशक का आपका पसंदीदा कप्तान कौन है?"

एक फैन ने कहा, "पसंदीदा कप्तान, पंसदीदा विकेटकीपर और पसंदीदा खिलाड़ी, वन मैन-एमएस धोनी।"

एक अन्य ने लिखा, "एमएस धोनी। अब तक का बेस्ट भारतीय कप्तान और विश्व के बेस्ट कप्तानों में से एक।"

सीमा पार से भी एक फैन ने कहा, "एमएस धोनी को पाकिस्तान की तरफ से प्यार और सम्मान।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें