चहल के चेहरे पर लौट आई खुशी, 'थाला' धोनी चप्पल पहनकर पहुंचे बधाई देने; देखें तस्वीरें

Updated: Tue, Dec 29 2020 13:47 IST
ms dhoni And his wife sakshi Congratulates Yajuvendra Chahal

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अभी कुछ दिनों पहले शादी करके फैंस को सरप्राइज दिया था। युजवेंद्र चहल ने फेमस यूट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ शादी की है। युजवेंद्र चहल को उनकी शादी के मौके पर ज्यादातर क्रिकेटरों ने बधाई दी थी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने चहल को खास अंदाज में बधाई दी है जिससे वह काफी खुश हैं।

एम एस धोनी ने पत्नी साक्षी धोनी संग युजवेंद्र चहल को शादी की बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की है। धोनी को कम ही मौकों पर देखा जाता है और सोशल मीडिया पर भी धोनी एक्टिव नहीं रहते हैं। ऐसे में धोनी कहां हैं और क्या कर रहे हैं इस सवाल का जवाब दे पाना हमेशा सभी के लिए मुश्किल रहता है।

युजवेंद्र चहल ने थाला धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और भाग्यशाली हूं।' चहल ने दो तस्वीर शेयर की है एक तस्वीर में वह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में धोनी, साक्षी, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में गौर करने वाली बात यह है कि धोनी कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। यह तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं और फैंस धोनी को देखकर काफी खुश हैं और जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक लगभग 2 लाख लोगों ने इस तस्वीर को लाइक कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें