14 सालों में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे भारत-पाकिस्तान के ये 2 दिग्गज
यूएई में खेले जाने वाले आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में दिग्गज शोएब मलिक और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता कप्तान सरफराज अहमद को जगह नहीं दी है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।
यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान के 3 बड़े टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। यह पहला मौका होगा जब भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने-अपने देश के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नजर नहीं आएंगे।
इसके अलावा साल 2007 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तानी करने वाले टीम के शोएब मलिक को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है।
टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 2007 में खेल गया था। दूसरा 2009 में, तीसरा साल 2010 में, चौथा साल 2012 में , पांचवां साल 2014 में तो वही छठा और आखिरी साल 2016 में खेला गया था जहां वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मारी थी।
साल 2007 में भारत और पाकिस्तान की टीम ही टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची थी जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था।