IPL 2020: एमएस धोनी ने रचा इतिहास, कैच का शतक पूर कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार (4 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने वॉटसन (नाबाद 83) और डु प्लेसिसस (नाबाद 87 रन) के दम पर इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बतौर विकेटकीपर 100 कैच
धोनी ने पंजाब की पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए 18वें ओवर में केएल राहुल का शानदार कैच लपका। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए। दिनेश कार्तिक के बाद यह कारनामा करने वाले वह दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में अब तक 111 कैच पकड़े हैं।
टी-20 में एक टीम के लिए 100 कैच
धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 100 कैच लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना औऱ स्टीवन क्रॉफ्ट ने ही यह कारनामा किया था। रैना ने चेन्नई के लिए 103 कैच और क्रॉफ्ट ने टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर के लिए 105 कैच लपके हैं।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा मैच
धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह 189वां मैच था। इसके साथ ही चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना (188 मैच) को पीछे छोड़ा।