धोनी ने भरा इतने करोड़ रुपये इनकम टैक्स, बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड
24 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने राज्य झारखंड से सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले नागरिक रहे। धोनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया है। इसके अलावा उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 3 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किए।
चीफ इनकम टैक्स कमीश्नर वी महालिंगम के अनुसार धोनी ने 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपये टैक्स भरा था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
फोर्ब्स के अनुसार धोनी ने साल 2015 में 217 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें 24 करोड़ रुपये उनकी बोर्ड से मिलने वाले सैलरी थी जबकि बाकी की रकम उन्होंने विज्ञापन से कमाया था।
बता दें कि धोनी ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 50 की औसत से 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने हैं।