ये हैं वनडे क्रिकेट में 400 शिकार करने वाले दुनिया के टॉप 4 विकेटकीपर, धोनी इस नंबर पर
7 फरवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में बड़ा इतिहास रच दिया। धोनी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर अपने 400 शिकार पूरे कर लिए हैं।
धोनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम को स्टंप आउट कर ये कीर्तिमान बनाया। जिसे मिलाकर कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 294 कैच पकड़ चुके हैं और 106 बार खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
धोनी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 400 शिकार करने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर हैं। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा (482), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) ने ये खास कारनामा किया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि धोनी दुनिया के अकेले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा बार खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।
Most dismissals as Wicket-Keeper in ODI cricket:
482 - Kumar Sangakkara
472 - Adam Gilchrist
424 - Mark Boucher
400* - MS DHONI
287 - Moin Khan#SAvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 7, 2018