IPL 2020: एमएस धोनी इतिहास रचने के करीब, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक साथ बना सकते हैं 4 रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स मंगलवार (22 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 14 औऱ राजस्थान ने 7 मैच में जीत हासिल की है।
इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के पास कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए उनपर डालते हैं एक नजर।
1. एमएस धोनी (295) अगर इस मैच में पांच छक्के जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लेंगे। भारत के लिए इस फॉर्मेट में अब तक सिर्फ रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने ही यह कारनामा किया है। टी-20 में रोहित ने 361 और रैना ने 311 छक्के जड़े हैं।
2. सुरेश रैना (102 कैच) को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए एमएस धोनी (100 कैच) को तीन और कैच पकड़ने की दरकार है। आईपीएल में सबसे ज्यादा 109 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है।
3. कुल चार कैच और पकड़ते ही एमएस धोनी (96) बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में सिर्फ दिनेश कार्तिक (101 कैच) ने ही यह कारनामा किया है।
4. 68 रन और बनाते ही धोनी (4432) आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे कर लेंगे। इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं।