WATCH: एमएस धोनी ने जिम में काटा केक, बोले- 'कौन-कौन डाइटिंग पर है?'
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। कप्तान के रूप में तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले वो इकलौते कप्तान हैं। हाल ही में, धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल अपना पांचवां आईपीएल खिताब भी दिलाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चेन्नई के पांचवीं ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी के कई वीडियो वायरल हुए जिसमें वो अलग-अलग जगह पर जश्न मनाते हुए दिखे।
धोनी इस समय रांची में अपने फार्म पर क्वालिटी टाइम का आनंद ले रहे हैं और हाल ही में उन्हें जिम में अपने जिम दोस्तों के साथ केक काटते हुए भी देखा गया। दरअसल, धोनी ने ये केक सीएसके की पांचवीं आईपीएल जीत का जश्न मनाते हुए काटा। इस वायरल वीडियो में धोनी अपने साथियों के साथ मस्ती करते हुए पूछते भी हैं कि कौन-कौन केक खाने वाला है और कौन डाइटिंग पर है।
इस वायरल वीडियो में धोनी कहते हैं, "हम खिलाएंगे। कौन कौन खा रहा है और कौन कौन डाइटिंग पर है वो बताओ।" धोनी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है और फैंस इसे काफी शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2023 सीज़न धोनी और सीएसके के लिए शानदार था। 41 वर्षीय धोनी ने पिछले साल रवींद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त करने के बाद कप्तान के रूप में वापसी की थी। जडेजा के नेतृत्व में सीएसके का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और धोनी ने आईपीएल 2022 के मध्य सीज़न के बीच में जिम्मेदारी संभाली थी।
Also Read: Cricket History
हालांकि, जब इस साल फाइनल में टीम को 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी, तब जडेजा ही टीम के लिए तारनहार साबित हुए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन मारकर सीएसके को पांचवां खिताब जितवाया। चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के बाद सीईओ काशी विश्वनाथन ने खुलासा किया कि धोनी के घुटने की चोट उनके लिए एक चुनौती थी लेकिन उन्होंने कभी किसी से इसकी शिकायत नहीं की। आईपीएल 2023 में सीएसके की जीत के दौरान धोनी ने एक भी मैच नहीं छोड़ा।