महेंद्र सिंह धोनी के ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी
14 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के मोस्ट मार्केटेबल स्पोर्ट्सपर्सन में से एक हैं। मौजूदा समय में धोनी कई बड़े ब्रांडों को एन्डॉर्स कर रहे हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया का स्पोर्ट्स ब्रांड स्पार्टन भी है। धोनी के बल्ले पर चमकने वाले स्पार्टन ने धोनी 20 करोड़ से ज्यादा रूपये की धोखाधड़ी की है।
धोनी की जिदंगी का ये अनसुना सच जानकर रो पड़ेगे आप
खबरों के अनुसार स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ धोनी का 13 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रायोजन करार और 3 साल का बल्ले का करार खटाई में पड़ गया है। स्पोर्ट्स प्रोडक्ट बनाने वाली यह मशहूर कंपनी नियमित रूप से भुगतान में असफल रही है। धोनी के बल्ले के करार की रॉयल्टी को मिला लिया जाये तो यह राशि 20 करोड़ रूपये से उपर की है।
महेंद्र सिंह धोनी की प्रबंधन कंपनी रिती स्पोर्ट्स को सलाह दे रही कानूनी फर्म के एक सूत्र ने कहा है कि कुणाल शर्मा की कंपीन स्पार्टन ने दिसंबर 2013 में हुए करार के बाद अब तक केवल चार किश्तों का भुगतान किया है। जिसमें सबसे ताजा भुगतान मार्च 2016 में हुआ है।
जब इस पूरे मामले के बारे में रिती स्पोर्ट्स के मालिक अरूण पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘सब कुछ ठीक नहीं है और लेकिन उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जायेगा”।