WATCH: कैमरामैन से नाराज़ हुए धोनी, मारने के लिए उठा ली बोतल

Updated: Wed, Apr 24 2024 11:36 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न हो सकता है। यही कारण है कि फैंस धोनी को जी भर के देखना चाहते हैं। इस सीजन में कैमरामैन का फोकस भी धोनी पर ही रहा है। जैसे ही धोनी को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाता है, वैसे ही फैंस का शोर और उनकी खुशी देखने लायक होती है। हालांकि, चेन्नई और लखनऊ के बीच हुए मैच में कैमरामैन को धोनी पर ज्यादा फोकस करना भारी पड़ गया।

इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि धोनी कैमरामैन से परेशान होकर कैमरा पर बोतल उठाकर मारने वाले थे। ये घटना उस समय घटित हुई जब सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी कैमरामैन ने इन दोनों से फोकस हटाकर धोनी पर फोकस किया तो धोनी ने बोतल मारने का इशारा किया।

धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के शतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में जब ये दोनों टीमें पहले भिड़ी थी तब  हारा था। ये इस मैदान पर आईपीएल में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। चेन्नई की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी शतकीय पारी खेली थी लेकिन वो बेकार चली गयी। 

Also Read: Live Score

चेन्नई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह शार्दुल ठाकुर को और लखनऊ ने यश ठाकुर की जगह देवदत्त पडिक्कल को खिलाया। इस मैच में लखनऊ को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन स्टोइनिस ने मुस्तफिजुर के ओवर में 6 4 4+no बॉल 4 सहित 19 रन बना डालें और लखनऊ ने चेन्नई को चेन्नई में ही हरा दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें