आखिरी वनडे से पहले हार्दिक पांड्या और धोनी एक साथ रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए आए नजर, फैन्स हुए गद्गद

Updated: Sat, Feb 02 2019 14:51 IST
Twitter

2 फरवरी। भारत और ऩ्यूजीलैंड के बीच पांचवां वनडे मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में एक और जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं कीवी टीम एक और जीत के साथ वनडे सीरीज का समापन करना चाहेगी।

वेलिंग्टन वनडे से पहले भारतीय टीम के दिग्गज धोनी अपने दोस्तों के साथ डिनर करते हुए दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि धोनी के साथ हार्दिक पांड्या भी वेलिंग्टन में एक रेस्टोरेंट में साथ नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि करण जौहर के शो में महिला पर कमेंट करने को लेकर हार्दिक पांड्या को बैन कर दिया गया था लेकिन फिर उनपर से बैन हटा दिया गया था।

हार्दिक पांड्या ने धोनी से भी अपने किए पर माफी मांगी थी। आपको बता दें कि जब हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हुई तो कोहली और धोनी ने पांड्या को सहज बनानें की हरसंभव कोशिश की और साथ की क्रिकेट करियर को लेकर काफी सलाह भी दी।

हार्दिक पांड्या ने इसके लिए धोनी और कप्तान विराट कोहली को धन्यवाद भी दिया था। सभी जानते हैं कि टीम में वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से कमाल कर फैन्स का प्यार फिर से जीतने में सफलता पाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें