कमाल कर दिया धोनी ने, विकेटकीपर के तौर पर निकले सबसे आगे
6 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। एक मात्र टी - 20 में श्रीलंकाई टीम ने काफी तेज बल्लेबाजी की और केवल 8 ओवर में 66 रन बना लिए लेकिन श्रीलंका के 3 विकेट गिर गए हैं। लाइव स्कोर
एक बार फिर इस टी- 20 में महान धोनी का कमाल देखने को मिला। धोनी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैक्यूस को 7 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टंर पर पवेलियन की राय दिखायई। एंजेलो मैथ्यूज को स्टंप कर धोनी ने एक और कमाल कर दिया। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
धोनी ने इस मामले में मार्क बाउचर को पछाड़ दिया। बेहद खुबसूरत है इऱफान पठान की वाइफ, फोटो
धोनी के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 476 शिकार विकेटकीपर के तौर पर हो गए हैं। आपको बता दें कि मार्क बाउचर के नाम 475 शिकार विकेटकीपर के तौर पर दर्ज हैं।
इसके अलावा महान धोनी विदेशी धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाज को आउट करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। बेहद खुबसूरत है इऱफान पठान की वाइफ, फोटो