हार्दिक पांड्या ने बताया अपने 4 सुपरहीरो का नाम , लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

Updated: Wed, Nov 10 2021 14:22 IST
Hardik Pandya (Image Source: Google)

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या ने उन 4 लोगों का नाम बताया है जिन्हें वह अपनी लाइफ का सुपरहीरो मानते हैं। हार्दिक पांड्या की लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

हार्दिक पांड्या के सुपरहीरो की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी का नाम भी शामिल है। हार्दिक पांड्या ने अपनी लिस्ट में धोनी को चौथे नंबर पर रखा है। धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या ने अपने भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।

हार्दिक की लिस्ट में उन्होंने नंबर 1 पर अपने पिता का और नंबर 2 पर अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को रखा है। कुछ इस तरह नजर आती है हार्दिक की लिस्ट-

1) पिता 2) नताशा स्टेनकोविक 3) क्रुणाल पांड्या 4) एम एस धोनी 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हार्दिक पांड्या धोनी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। हार्दिक पांड्या को कई मौकों पर अपने करियर में मिली कामयाबी का श्रेय धोनी को देते हुए देखा गया है। हार्दिक साफ कह चुके हैं कि अगर धोनी ने उनपर भरोसा ना दिखाया होता तो फिर वो शायद इंडियन क्रिकेट में ज्यादा ना टिक पाते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें