ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के तौर पर धोनी ने बनाया है बाहुबली रिकॉर्ड, होगी मुश्किल कोहली को

Updated: Tue, Sep 12 2017 21:43 IST

12 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 17 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के टीम भारत के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में वनडे सीरीज में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई शानदार रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हुए देखने को मिलेगें।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद ही अहम होने वाला है। पिछली दो सीरीज से कप्तान कोहली का मुकाबला वनडे क्रिकेट में बड़ी टीम से नहीं था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज बेहद ही अहम होने वाला है।

कप्तान के तौर पर धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है यह खास रिकॉर्ड

आपको  बता दें कि धोनी ने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2 शतक जमाए है जो भारतीय कप्तान के तौर पर एक रिकॉर्ड  है। अबतक कोई भी भारतीय कप्तान  धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक नहीं जमा पाया है। ऐसे में कोहली के लिए जहां कप्तान के तौर पर धोनी के इस रिकॉर्ड को पाने का सुनहरा अवसर होगा तो वहीं यदि कप्तान के तौर पर कोहली 3 शतक इस सीरज मे ंजमा लेगें तो धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ सकने में सफल रहेगें।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

गौरतलब है कि महान धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के तौर पर 40 मैच खेले हैं। साल 2009 में धोनी ने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक जमाया था तो वहीं दूसरा शतक साल 2013 में वनडे सीरीज के चौथे वनडे में जमाया था। ऐसे में अब एक बार फिर धोनी से फैन्स को उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें