विराट कोहली ने धोनी के लिए कही ऐसी बात, धोनी हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे

Updated: Sat, Jul 06 2019 16:59 IST
Twitter

6 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का कहना है कि जब वह पहली बार भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में गए थे तब महेंद्र सिंह धोनी उनके कप्तान थे और इसी कारण वह (धोनी) हमेशा मन से उनके कप्तान बने रहेंगे।

आईसीसी ने धोनी की उपलब्धियों पर उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कोहली ने यह बात कही है। कोहली ने वीडियो में दर्शाए गए अपने हिस्से में अपने पूर्व कप्तान और टीम के सीनियर खिलाड़ी धोनी की जमकर तारीफ की और उन्हें एक महान खिलाड़ी करार दिया।

कोहली ने कहा, "जब मैं पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में गया था तब धोनी मेरे कप्तान थे। आज बेशक मैं भारतीय टीम का कप्तान हूं लेकिन मेरे लिए वह हमेशा मन से मेरे कप्तान बन रहेंगे।" 

कोहली ने कहा कि धोनी बाहर से जैसे दिखते हैं, अंदर से उससे बिल्कुल भिन्न हैं। बकौल कोहली, "किसी व्यक्ति के बारे में आप जो कुछ भी बाहर से देखते हैं, चीजें काफी उससे अलग होती है। धोनी भी ऐसे ही हैं।"

कप्तान ने कहा कि धोनी इसलिए महान हैं क्योंकि वह दबाव में भी सटीक निर्णय ले सकते हैं। बकौल कप्तान, "उनमें (धोनी) मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद को शांत रखने का गजब का कौशल है, इसलिए वह महान हैं। दबाव में भी उनमें अच्छे निर्णय लेने की क्षमता है। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।" 

आईसीसी विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी को लेकर धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन कोहली ने अपने पहले कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा धोनी पर विश्वास रहता है क्योंकि वह हालात को बखूबी समझते हैं। 

कोहली ने कहा, "हम सब उन्हें टीम में देखना पसंद करते हैं। मैदान पर वह हर लम्हें का आनंद लेते हैं। पिछले कई वर्षों से हमारी समझ काफी अच्छी रही है।" 

उन्होंने कहा, "जब मैं टीम में गया था तो उन्होंने मुझे इसलिए मौका दिया क्योंकि उन्हें विश्वास था कि मेरी सोच सही है। मैं एकजुट होकर टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैदान के बाहर भी हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं।" 

हाल के दिनों में धोनी पर जब भी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं के बाउंसर चले तो कोहली ने सबसे पहले उनका बचाव किया। कोहली के लिए भारतीय टीम में धोनी की मौजूदगी ही एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है क्योंकि वह हर समय खिलाड़ियों को कुछ नया देने और कुछ नया करने की सीख देते हैं और साथ ही प्रेरित करते हैं। आईसीसी ने विडियो में कहा, "महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक नाम नहीं है।" 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "जब मैं 2016 में पहली बार भारतीय टीम में आया था तो वह मेरे कप्तान थे, इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ी राहत थी।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें