धोनी के फैन्स के लिए खुशखबरी, धोनी पर बनी बायोपिक एक और नया इतिहास बनानें की ओर अग्रसर

Updated: Fri, Dec 23 2016 20:28 IST

23 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद धोनी की बायोपिक एक और बड़ा किर्तीमान करने की ओर अग्रसर है। फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर के लिए धोनी की बायोपिक “ धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी” को ऑस्कर  के लिए भेजने का चुवान किया गया है।

कोहली को बनाया गया इस टीम का कप्तान, आईसीसी को लगी फटकार

धोनी की बायोपिक के अलावा “सरबजीत” को भी ऑस्कर में भेजने की तैयारी की गई है। भारत के तरफ से ऑस्कर के लिए 336 फिल्मों की लिस्ट में भेजी जा रही है। अब देखना होगा कि क्या धोनी एक बार फिर उम्मीदों पर खड़ा हो पाएगी।

टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर

धोनी की फिल्म में सुशांत सिंह राजपुत ने धोनी की भूमिका निभाई है तो वहीं सरबजीत पर बनी फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुडा ने तो वहीं सरबजीत की बहन का किरदान एश्वर्या राय ने निभाई है।

खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें