WATCH: धोनी के मास्टर प्लान में फंस गए ट्रैविस हेड, नहीं यकीन तो देखिए ये वीडियो

Updated: Mon, Apr 29 2024 16:35 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड जमकर रन बरसा रहे हैं लेकिन बीती रात (28 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाप मुकाबले में वो फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। हेड को आउट करने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही और उनके मास्टर प्लान के आगे हेड की एक ना चली।

इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी का मास्टर प्लान देखा जा सकता है। इस वीडियो से पता चलता है कि जिस गेंद पर हेड आउट होते हैं उससे ठीक पहले धोनी डेरिल मिचेल को बिल्कुल उसी जगह खड़े होने को कहते हैं जहां हेड वाकई वो शॉट खेलते हैं। इस विकेट के लिए जितना श्रेय गेंदबाज तुषार देशपांडे को जाता है उतना ही धोनी की प्लानिंग को भी जाता है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)- डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के अर्धशतकों और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया। हैदराबाद की ये लक्ष्य का पीछा  करते हुए लगातार दूसरी हार है। मिचेल ने इस मैच में 5 कैच भी लपके। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(54) रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 52(32) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। गायकवाड़ और मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 107(64) रन जोड़े। दुबे ने 39(20)* रन की पारी खेली। गायकवाड़ और दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 74 (35) रन जोड़े। भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 के स्कोर पर ढेर हो गयी। एडेन मार्करम ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। मार्करम ने 26 गेंद में 4 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंद में एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। अब्दुल समद ने 18 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें