VIDEO: 'रवि हमनें तुम्हें गलत साबित कर दिया', धोनी ने उड़ाया था शास्त्री का मजाक
T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए महेंद्र सिंह धोनी इंडियन ड्रेसिंग रूम में लौट आए हैं। हालांकि, इस बार वो खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर मेंटर टीम इंडिया का साथ निभाते हुए नजर आएंगे। धोनी का नया रोल भारत के लिए खुशख़बरी है लेकिन कुछ क्रिकेट पंडित ने इस बात की आशंका जताई है कि धोनी और कोच रवि शास्त्री के बीच हितों का टकराव हो सकता है।
इस बीच धोनी और रवि शास्त्री से जुड़ा 2007 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में धोनी लाइव प्रजेंटेशन में शास्त्री की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। टी-20 विश्व कप 2007 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी तब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान यह वाक्या हुआ था।
मैच के बाद धोनी ने सीधे शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'शुरुआत करने से पहले रवि मैं आपसे कुछ कहूंगा। कल मैंने आपका एक कॉलम पढ़ा था उसमें लिखा था कि आपके अनुसार हम इस मुकाबले को हार रहे हैं लेकिन अब मैंने और मेरे लड़कों ने आपको गलत साबित कर दिया है।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालांकि, धोनी ने यह भी सम्मानपूर्वक कहा कि उन्हें यकीन है कि टीम इंडिया की जीत से शास्त्री उनसे ज्यादा 'खुश' हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने धोनी के टीम में शामिल होने को लेकर कहा था, 'हमें बहुत खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और वो टीम को मेंटर करेंगे।'