धोनी रिव्यू सिस्टम का दिखा जादू, 1 रन पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव,देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 09 2023 05:07 IST
धोनी रिव्यू सिस्टम का दिखा जादू, 1 रन पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव,देखें VIDEO (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ने चौंका देने वाला रिव्यू लिया, जिसमें मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। 

यह पारी के 8वें ओवर के दौरान था जब मिचेल सेंटनर ने लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिस पर सूर्यकुमार यादव ने स्वीप करने की कोशिश की। अंपायर ने वाइड गेंद का इशारा किया लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने तुरंत अपील की और पीछे से कैच लेने की उनकी अपील खारिज होने के बाद सीधा DRS ले लिया। DRS से पता चला कि गेंद सूर्या के ग्लव से छूकर गयी थी। धोनी के रिव्यू लेने के फैसले के सफल होने के बाद स्टेडियम में बैठे फैंस की खुशी देखने लायक थी। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 22 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। वहीं 2-2 विकेट मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने लिए। एक विकेट सिसंडा मगाला को भी मिला। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें