VIDEO: 'अरे मोबाइल नीचे करो', छुट्टियां मना रहे धोनी का नया वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sat, Nov 25 2023 16:53 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी आगामी आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले उत्तराखंड में छुट्टियों पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। धोनी सोशल मीडिया के शौकीन तो नहीं हैं लेकिन उनकी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक फैन को फोटो खींचने से मना कर रहे हैं।

इस वायरल क्लिप में, धोनी को लोगों से कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'अरे मोबाइल नीचे करो।'

एक अन्य वीडियो में, धोनी ने एक महिला द्वारा उनकी पत्नी साक्षी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत करने पर चुटीली प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, “पांव तो तो आपने छू लिया, लेकिन फोटो नहीं लिया तो अब आप दोबारा छुआओगे।”

घोनी के ये वीडियो इस समय काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। वहीं, 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने खुलासा किया था कि वो अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। उन्होंने कहा था, “मुझमें और टेक्नोलॉजी में एक बड़ी दूरी है। मैं फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता और ऐसी बहुत सी कहानियां हैं कि मैं फोन नहीं उठाता। लेकिन मैं टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करता हूं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही तरीके से करना होगा।”

Also Read: Live Score

फिलहाल फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि सबके चहेते माही आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें