IPL 2020: एमएस धोनी इतिहास रचने की कगार पर, पूरा करेंगे ‘छक्कों का तिहरा शतक’
रविवार (4 अक्टूबर) को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब के साथ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी के पास कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने का मौका है।
टी-20 में 300 छक्के
पंजाब के खिलाफ इस मैच में एक छक्का जमाते ही धोनी अपने टी20 करियर में 300 छक्का लगाने का कारनामा कर लेंगे। माही ने अभी तक अपने टी-20 करियर में कुल 321 मैच खेले है जिसकी 287 पारियों में उनके नाम 299 छक्के दर्ज है। भारत के लिए टी-20 में यह कारनामा अब तक सिर्फ रोहित शर्मा और सुरेश रैना ही कर पाए हैं।
तोड़ेंगे सुरेश रैना का रिकॉर्ड
इसके अलावा अगर धोनी इस मैच में 2 छक्के जमा देते है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ सुरेश रैना को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ जाएंगे। धोनी ने चेन्नई के लिए खेलते हुए अभी तक कुल 209 छक्के जमाएं है तो वहीं रैना के नाम चेन्नई के तरफ से 210 छक्के दर्ज है।
आईपीएल में कैच का शतक
इस अलावा इस मैच में धोनी एक कैच पकड़ते ही अपने आईपीएल करियर में बतौर वीकेटकीपर 100 कैच पकड़ने का कारनामा कर लेंगे। धोनी के नाम अभी 99 कैच दर्ज है। आईपीएल के इतिहास में बतौर वीकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक(103 कैच) के नाम है।