WATCH: आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं- एमएस धोनी

Updated: Wed, May 03 2023 15:54 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान टॉस के वक्त एक बार फिर से उनके फेयरवेल को लेकर सवाल पूछा गया जिसका महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

डैनी मॉरिसन ने उनसे कहा कि आप अपने फेयरवेल पर फैंस का सपोर्ट एंजॉय कर रहे हैं तो माही ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, 'आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।' धोनी ये जवाब देकर हंसने लग गए तो वहीं, डैनी मॉरिसन भी चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे कि वो इस साल रिटायर नहीं हो रहे हैं और वो अगले साल भी वापस आने वाले हैं।

धोनी के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। धोनी इससे पहले भी कई बार मज़े मज़े में कह चुके हैं कि उन्होंने अभी रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में जब धोनी ने खुद ये कह दिया है कि उन्होंने अभी तक ये नहीं सोचा है कि ये उनका आखिरी सीजन होगा तो हो सकता है कि फैंस उन्हें आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए देखें।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। सच ये है कि विकेट कवर के नीचे था और ये थोड़ा कठिन लग रहा था, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। आपको सभी परिस्थितियों और वेन्यू को देखना होगा। हमारे लिए, दीपक (चाहर) फिट है, इसलिए वो आकाश (सिंह) की जगह टीम में आए हैं। बाकी टीम वही है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें