इस कारण उड़ा 'माही का मजाक', थाला धोनी को फोटो शेयर करना पड़ा महंगा

Updated: Sun, Jun 27 2021 09:13 IST
MS Dhoni Shares Message to 'Plant Trees' But Twitter is Divided; Here's Why (Image Source: Google)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो आज भी क्रिकेट फैंस के बीच उतने ही मशहूर है जितना कि वर्ल्ड क्रिकेट का कोई अन्य खिलाड़ी हो।

धोनी फिलहाल शिमला में अपने परिवार के साथ छुटियां बीता रहे हैं और वहां से आए दिन धोनी की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही है जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अलग-अलग पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में लगातार घूम कर फुर्सत के दो पल बीता रहे हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने धोनी की एक फोटो शेयर की। इस फ़ोटो में धोनी लाल टी-शर्ट पहने लकड़ियों से बने एक खूबसूरत आशियाने के बीच खड़े है जहां एक लकड़ी पर लिखा है," पेड़ लगाए और पौधों को बचाए।"

चेन्नई की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस फ़ोटो के कैप्शन में लिखा था," सही सोच को उपजाए।"

इस फोटो के बाद कई फैंस ने कमेंट करना शुरू किया लेकिन इस बार किसी ने भी धोनी के लिए प्यार नहीं दिखाया बल्कि उन्हें ट्रोल किया। फैंस ने धोनी का मजाक इसलिए बनाया क्योंकि उन्होंने लकड़ियों के बीच खड़े होकर फ़ोटो खिंचवाई जहां कई कटी हुई लकड़ियों के बीच जंगल और पर्यावरण बचाने की बात लिखी थी।

धोनी एक बार फिर यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कराते हैं नजर आएंगे। फिलहाल चेन्नई की टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें