वीवीएस लक्ष्मण का बयान, वर्ल्ड कप 2019 में कमाल करने के लिए धोनी को इस तरह की बल्लेबाजी करनी होगी

Updated: Sat, Nov 24 2018 14:45 IST
Twitter

24 नवंबर। वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को लेकर एक खास बयान दिया है। हाल के दिनों में धोनी खासकर छोटे फॉर्मेट में सफल नहीं हो पा रहे थे जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से उनको बाहर कर दिया गया।

ऐसे में पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को लेकर कहा है कि भले ही धोनी टी-20 टीम में नहीं हैं लेकिन वनडे में उनके जैसे खिलाडी़ कोई नहीं है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में धोनी यदि परफॉर्मे कर पाने में सफल रहे तो भारत की टीम खिताब जीतने के बारे में सोच सकती है।

वर्ल्ड कप 2019 में धोनी का फॉर्म सही रहना काफी अहम है। वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि धोनी दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है।

धोनी को वर्ल्ड कप 2019 में दबाव में ना रहकर बिल्कुल आईपीएल में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उस अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी। 

गौरतलब है कि आईपीएल 2018 में धोनी ने गजब की बल्लेबाजी की थी और 455 रन बनाए थे। धोनी आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।

लक्ष्मण ने कहा कि यदि 2019 वर्ल्ड कप में धोनी इसी आईपीएल अंदाज में खेलते हैं तो यकिनन भारत के लिए काफी अच्छा साबित होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें