रणजी न खेलने पर की गई आलोचना पर बोले धोनी

Updated: Sat, Dec 29 2018 21:43 IST
Image - Google Search

चेन्नई, 29 दिसम्बर - मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के रणजी ट्रॉफी खेलने की बात को नजरअंदाज करने के बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी आलोचना हुई थी और अब धोनी ने उन आलोचनाओं का जबाव देते हुए कहा कि खिलाड़ी की व्यक्तिगत प्राथमिकता की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। 

धोनी के घरेलू टूर्नामेंट न खेलने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि अगर वह फिट हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने धोनी के हवाले से लिखा है, "खिलाड़ियों को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। हमें अपने घरेलू सत्र को खिलाड़ियों के लिए थोड़ा कम प्रतिद्वंद्वी बनाना होगा। यह जरूरी है कि टी-20 क्रिकेट और व्यक्तिगत प्राथमिकता के प्रति ज्यादा आलोचनात्कम रवैया न अपनाया जाए। व्यक्तिगत प्राथमिकता की आलोचना नहीं की जानी चाहिए।"

धोनी ने यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की किताब के लांच के मौके पर कही। 

धोनी के अलावा शिखर धवन ने भी घरेलू क्रिकेट में कदम नहीं रखा। अंबाती रायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ताकि वह आने वाले विश्व कप पर ध्यान दे सकें। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें