BREAKING: बीसीसीआई ने धोनी को फिर से बनाया कप्तान, इस मैच में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
6 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)धोनी ने बुधवार को वनडे और टी- 20 की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी- 20 सीरीज में धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं तो वहीं युवराज सिंह, नेहरा और सुरेश रैना की वापसी हुई है। नए साल में धोनी ने कोहली को दिया कप्तानी का तोहफा
एक तरफ जहां युवी वनडे और टी- 20 में जगह बनानें में सफल रहे हैं तो वहीं सुरेश रैना और महान तेज गेंदबाज आशिष नेहरा टी- 20 में जगह बनानें में सफल रहे है। टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट..
आगे क्लिक करके जाने किस मैच में धोनी करेगें कप्तानी..
विराट कोहली ने धोनी के लिए कही सबसे प्यारी बात, हमेशा रहेगें मेरे कप्तान..
हालांकि धोनी ने वनडे औऱ टी- 20 की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर बड़ा निर्णय लेते हुए धोनी को वार्म अम मैच के लिए कप्तानी सौंप दी है। धोनी इंडिया ए लिए पहले वार्म अप मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई देगें। OMG: विराट कोहली बने तीनों फॉरमैट के कप्तान, धोनी को मिला टीम में ये अहम रोल..
यहां देखिए बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है..