IPL 2020: एमएस धोनी ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार (2 अक्टूबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 14वें मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
धोनी के आईपीएल करियर का यह 194वां मुकाबला है और इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच (Most Matches in IPL) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) का रिकॉर्ड तोड़ा। रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं और वह इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं।
धोनी ने आईपीएल में चेन्नई के लिए 164 और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए 30 मैच खेले हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह धोनी का यह 164वां मुकाबला होगा। इसके साथ ही वह आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना (164) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं ।
धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए188वां टी-20 मुकाबला है। वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने के मामले में सुरेश रैना (188) की बराबरी पर पहुंच गए।