VIDEO आईपीएल से पहले धोनी बने पिच क्यूरेटर, कुछ इस अंदाज में शुरू की तैयारी !

Updated: Thu, Feb 27 2020 16:36 IST
twitter

27 फरवरी। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लौटने के लिए तैयार हैं। उससे पहले हालांकि धोनी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रांची के जेएससीए स्टेडियम में पिच पर रोलर चलाते नजर आ रहे हैं।

38 वर्षीय धोनी वीडियो में अभ्यास पिच पर रोलर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी अपने टीम साथी सुरेश रैना के साथ तीन से मार्च की आईपीएल की तैयारियां करेंगे।

फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के.एस. विश्वनाथन ने आईएएनएस से कहा था, "धोनी दो मार्च को चेन्नई पहुंच रहे हैं और वह अगले दिन से एमए चिदंबरम स्टेडियम में रैना के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे, लेकिन अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं आया है।"

धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं और वह आईपीएल से एक बार फिर 22 गज की पिच पर वापसी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें