बिग बी ने शेयर की भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों की लिस्ट, बोेले- क्या धोनी की बेटी बनेगी कैप्टन ?

Updated: Thu, Jan 14 2021 11:17 IST
Image Credit : Twitter

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ट्विटर के जरिए भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन अब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों की लिस्ट शेयर की है और कहा है कि लगता है भारत की महिला टीम तैयार हो रही है। उनकी इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी भी शामिल है।

आपको बता दें कि बीते सोमवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है। अब अमिताभ बच्चन ने उन सभी भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की है जिनके घर पर बेटी ने जन्म लिया है।

सीनियर बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रैना, रोहित, गंभीर, शमी, अश्विन, रहाणे, जडेजा, पुजारा, साहा, भज्जी, नटराजन, उमेश यादव और अब विराट कोहली के घर भी बेटी हुई है। लगता है कि भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है।’

इस ट्वीट के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, ‘और धोनी की भी एक बेटी है। क्या वो कैप्टन होंगी ?’

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हाल ही में पिता बने हैं। विराट-अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। विराट-अनुष्का अपनी बच्ची को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं और फिलहाल वह नहीं चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की तस्वीर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें