कप्तानी छोड़ने के बाद भी धोनी क्यों लगाते हैं मैदान पर फील्डिंग, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने किया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
MS Dhoni will always remain the team’s captain says Yuzvendra Chahal ()

23 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन वह अभी भी मैदान पर फील्डिंग सैट करते हुए नजर आते हैं। टीम के स्पिनर यजवेंद्र चहन ने कहा है कि “ धोनी भाई अभी भी हमारे कप्तान हैं।“

चहल ने एनडीटीवी की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा “ कई बार जब कोहली भाई मिड-ऑन या या लॉंग-ऑन पर फील्डिंग करते हैं तब हमें किसी की जरुरत होती है तो हमारा मार्गदर्शन कर सके। अगर ये संभव नही होता कि कोहली आय़ें और हमें बतांए की क्या करने की जरुरत है। तब धोनी भाई जिम्मेदारी संभालते हैं।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें    

चहल ने खुलासा करते हुए बताया कि धोनी ऐसे मौके पर क्या करते हैं। धोनी कोहली को इशारा करते हुए कहते हैं कि तू वहीं रह, मै देख लूंगा। चहल ने कहा कि इससे समय भी बचता है। धोनी और उनके पास बहुत अनुभव है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि उनके (धोनी) साथ मैदान पर खेल रहे हैं। 

चहल ने आगे कहा “  धोनी भाई ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है लेकिन हम सब जानते हैं कि वह हमेशा टीम के कप्तान रहेंगे। चहल ने ये भी कहा कि धोनी उन्हें छोटे कहकर बुलाते हैं।

 

 धोनी को उनकी खेल की समझ और बल्लेबाज का दिमाग पढ़ने के लिए जाना जाता है। औऱ चहल ने भी उनके इस गुण की जमकर तारीफ की।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें    

चहल ने कहा “ धोनी बल्लेबाज का दिमाग पढ़ना जानते हैं। मुझे नही पता कि वह ऐसा कैसे करते हैं, लेकिन वह अच्छे तरीके से ये सब संभाल लेते हैं। वो मुझे बुलाते हैं और कहते हैं “ छोटे इसको बाहर डाल या सीधा डाल। मैं ऐसा ही करता हूं और मुझे कामयाबी भी मिलती है। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं। "

धोनी और चहल इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें