भारत बनाम न्यूजीलैंड (3rdT20I): MS Dhoni मैदान पर उतरते ही बनाएगें भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sun, Feb 10 2019 10:58 IST
Twitter

10 फरवरी। भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा।

इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचन के मुहाने पर है। भारतीय टीम अगर कल मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी। 

'आपको बता दें कि धोनी तीसरा टी-20 मैच खेलने जैसे ही मैदान पर उतरेंगे वैसे ही अपने टी-20 करियर में 300वां मैच खेलने उतरेगें। ऐसा करने वाले धोनी पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा के नाम 297 टी-20 मैच दर्ज हैं तो वहीं रैना के नाम 296 टी-20 मैच दर्ज है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें